ब्रह्मपुरा में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति खाक
थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में बुधवार की देर शाम अगलगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया.
घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में बुधवार की देर शाम अगलगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि गृहस्वामी मो. सलीम देर शाम अपनी पत्नी के साथ अलीनगर हाट पर गये थे. घर पर नाबालिग पुत्री थी. इसी बीच घर में आग लग गई. किसी तरह से स्थानीय लोगों व प्रशासन की तत्परता से आग पर काबू पायी गयी. इस घटना में कपड़ा, अनाज, फर्नीचर की कीमती लकड़ी सहित अन्य घरेलू सामान खाक हो गयी. इस अगलगी में पांच लाख के नुकसान की बात कही जा रही है. इस बावत सलीम की पत्नी अजिमा खातून ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही उत्क्रमित विद्यालय मकतब के प्रधान शिक्षक जुनैद आलम, वली रहमानी, जियाउल हक, मो. फकरुद्दीन, मो. कमरूल होदा सहित अन्य लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि आरोपितों से विद्यालय की जमीन एवं पीड़िता के खतियान की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार से सम्पर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है