Darbhanga News : गोदाम में आग लगने से लाखों की संपत्ति नष्ट
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नाका नंबर दो के पास शुक्रवार की रात एक गोदाम में भीषण आग लग गयी.
दरभंगा.
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नाका नंबर दो के पास शुक्रवार की रात एक गोदाम में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम धू-धूकर जलने लगा. गोदाम में रखे सभी समान जलकर राख हो गये. स्थानीय लोगों की ओर से इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़िया व पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी. गोदाम में पेंट करने के समान के अलावा थिनर का कार्टन भी रखा हुआ था. खाली कार्टन भी वहां थे. आग लगने से लाखों के समान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. गोदाम के मालिक मोनू पूर्वे का कहना है कि मकान में पेंट का समान रखा था. आग कैसे लगी इस संबंध में अभी उन्हें कुछ पता नहीं है. वहीं अग्निश्मन अधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही तीन गाड़ी पहुंच गयी है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.आसी में की शॉर्ट सर्किट से दो लाख की संपत्ति राख
गौड़ाबौराम.
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी गांव में शुक्रवार की शाम बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से मो. जसीम का आवासीय घर एवं पशु शेड जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि घर के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के वायर से निकली चिंगारी से पशु शेड में आग लग गयी, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पशु शेड से सटे आवासीय घर सहित घर में रखे अनाज, वर्तन, कपड़ा, फर्नीचर सहित घर गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पायी गयी. गृहस्वामी ने लगभग दो लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया है. अग्निपीड़ित के पड़ोसी रजी अहमद ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों से निजी जमीन से बिजली का हाइ वोल्टेज वायर को हटाने के लिए कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसका खामियाजा यहां के लोग भुगत रहे हैं.पोखरभिंडा में आग लगने से 50 हजार कैश सहित लाखों की संपत्ति नष्ट
तारडीह
. सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में रामनंदन सिंह के घर में शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी. इसमें सिंह की पत्नी समतोला देवी झुलस गई.घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, तथा लगभग पांच हजार रुपए नकद समेत एक दुपहिया वाहन जल कर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए सकतपुर थाना से दमकल गाड़ियां पहुंची. इसके बाद काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि आग लगने के दौरान जोरदार धमाका भी हुआ. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि क्षति के आकलन के लिए अंचल को जानकारी दी गयी है. स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि अंचल प्रशासन को सूचना दी है.
परिचय.तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में रामनंदन सिंह के घर में शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी. इसमें सिंह की पत्नी समतोला देवी झुलस गई. घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, तथा लगभग पांच हजार रुपए नकद समेत एक दुपहिया वाहन जल कर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए सकतपुर थाना से दमकल गाड़ियां पहुंची. इसके बाद काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि आग लगने के दौरान जोरदार धमाका भी हुआ. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि क्षति के आकलन के लिए अंचल को जानकारी दी गयी है. स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि अंचल प्रशासन को सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है