कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी
उछटी पंचायत के सोनपुर वार्ड पांच में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर मॉक ड्रिल किया
बिरौल. उछटी पंचायत के सोनपुर वार्ड पांच में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर मॉक ड्रिल किया. अग्निशमन कर्मियों ने आग से सुरक्षा व बचाव कार्य का अभ्यास कर लोगों को जागरूक किया. प्रधान अग्निक विपिन कुमार ने कहा कि आग से बचाव की जानकारी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रखा जा सके. बताया कि अग्निकांड एक गंभीर आपदा है. इससे बहुत नुकसान हो सकता है. मॉक ड्रिल के माध्यम से आग पर काबू पाने व उससे होने वाले खतरों को कम करने के तरीकों का अभ्यास किया गया. उन्होंने एलपीजी से खाना बनाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी. बताया कि आग लगने पर भींगे कपड़े, बाल्टी या हाथ से भी आग को बुझाया जा सकता है. आग लगने पर घबराने की बजाय हिम्मत और धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है. आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड 101 या आपातकालीन सेवा 112 पर सूचना देने की भी सलाह दी. मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन कर्मी मधुसूदन आनंद, अखिलेश कुमार व मौसमी कुमारी भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है