बDarbhanga News: हादुरपुर. प्रखंड के असगांव गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है. इसमें मो. मेराज बाल-बाल बच गया. वैसे घटनास्थल से धोखा बरामद नहीं हुआ है. दो पक्षों के बीच विवाद प्रारंभ होते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम मो. मेराज एवं मो. एजाज के बीच कहा सुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गयी की दोनों पक्ष के लोग मारपीट पर उतारू हो गये. इसी बीच मो. एजाज देसी कट्टा निकाल कर मो. मेराज पर गोली चला दी. हालांकि मो. मेराज को गोली नहीं लगी. जब तक मो. एजाज दूसरा फायरिंग करता, तब तक मेराज जान बचाकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये.
जमानत पर जेल से बाहर आया है आरोपित
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले मो. एजाज हत्या के मामले में जेल जा चुका है. आए दिन एजाज द्वारा फायरिंग की जाती रहती है. इससे ग्रामीण दहशत में रहते हैं. मो. एजाज कई महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया है. पुलिस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है. गोलीबारी की घटना घटी है या नहीं सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है. अभी तक किसी ने इस बावत आवेदन नहीं दिया है. मामला सही पाए जाने पर आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है