28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : शांतिपूर्ण संपन्न हुई इंटर की पहले दिन की परीक्षा, अनुपस्थित रहे 204 परीक्षार्थी

इंटर परीक्षा के पहले दिन शनिवार को सभी 66 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो गयी.

दरभंगा.

इंटर परीक्षा के पहले दिन शनिवार को सभी 66 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो गयी. परीक्षा में आवंटित 12331 के विरुद्ध 12127 उपस्थित एवं 204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में जीव विज्ञान विषय में आवंटित 10053 के विरुद्ध 9936 उपस्थित एवं 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी पाली में दर्शनशास्त्र विषय में आवंटित 122 के विरुद्ध 117 उपस्थित एवं 05 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में आवंटित 1273 के विरुद्ध 1239 उपस्थित एवं 34 अनुपस्थित रहे. इसी पाली में आइ कॉम के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में आवंटित 843 के विरुद्ध 815 उपस्थित एवं 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. खराब मौसम के कारण सुबह नौ बजे के बाद सेंटर पर पहुंचे छात्र-छात्रायें परीक्षा से वंचित कर दी गयी. इसे लेकर कई केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों ने हंगामा भी किया. बावजूद नियमत किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. एमएल एकेडमी सेंटर के बाहर गेट पर जुटे वंचित परीक्षार्थियों ने वहां पहुंचे वरीय उपसमाहर्ता की गाड़ी को घेर लिया. बताया जाता है कि गाड़ी को निकालने के लिये हल्का बल प्रयोग भी किया गया. डीएम राजीव रौशन समेत अन्य आला अधिकारियों ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया.

छात्रों को आसान लगा ऑब्जेक्टिव प्रश्न

प्रथम पाली में जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर आए आदित्य कुमार, शबनम खानम, प्रियदर्शी, सरोज कुमार ने बताया कि कुल 96 प्रश्न पूछे गए थे. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के रूप में पूछा गया था कि पुनः संयोजी डीएनए तकनीक का सुंदर स्वच्छ नामांकित आरेख प्रस्तुत करें. जैव प्रबलीकरण का संक्षिप्त वर्णन करें. कहा कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न आसान था. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न थोड़े कठिन थे.

लगातार जांच से परेशान रहे छात्र

दूसरी पाली में एमएल एकेडमी केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकली यासमीन खातून, सरोज चौधरी, जुली कुमारी, ममता प्रिय, शोभा रानी आदि ने बताया कि थ्री लेयर में जांच के अलावा निरीक्षण को लेकर पदाधिकारियों के लगातार आने-जाने से परेशानी हुई. कहा कि जबतब जांच के नाम पर खड़ा कर दिया जाता था. इस वजह से प्रश्नोत्तर में एकाग्रता नहीं बन पा रही थी. बताया कि जाम की वजह से भी काफी परेशानी हुई. केंद्र तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था.

आदर्श केंद्र पर फूल से स्वागत

जिले के चार आदर्श परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों का स्वागत ढोल नगाड़ों के बीच पुष्प वर्षा कर किया गया. डीएम राजीव रोशन एवं एसएसपी जगुरनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र अधीक्षक, पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें