सदर
. भालपट्टी थाना के मुरिया हाटगाछी के निकट गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर भालपट्टी के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह पहुंचे. घायलों को इलाज के लिये सकरी के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों को गहरी चोटें आयी हैं. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इनमें मधुबनी जिला के सकरी थाना स्थित मकसुदा के राजेंद्र पासवान के पुत्र श्रवण कुमार, उसके पुत्र अमित पासवान, मोहद्दीनपुर के शिवशंकर राम के पुत्र कमल राम व भालपट्टी थाना स्थित अदलपुर गांव के अख्तर कुरैसी के पुत्र साकिम कुरैसी व स्व. मो. हारूण के पुत्र मो. जुबैर शामिल हैं. प्राथमिक जांच के अनुसार हादसा अत्यधिक गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है. पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.शिवनगरघाट तालाब में डूबने से सात साल की बच्ची की मौत
घनश्यामपुर.
थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट स्थित तालाब में डूबने से सात वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान कोर्थू पश्चिमी पंचायत के शिवनगरघाट निवासी शिव मुखिया की सात वर्षीया पुत्री किरण कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि किरण अपनी सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गयी थी. स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने घटना की सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है