Darbhanga News: ट्रक की ठोकर से मुजफ्फरपुर के एक ही परिवार के पांच जख्मी, महिला की मौत

Darbhanga News:दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन पर मंगलवार की अहले सुबह घने कुहासे के बीच ट्रक ने कार में ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:23 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन पर मंगलवार की अहले सुबह घने कुहासे के बीच ट्रक ने कार में ठोकर मार दी. इस घटना में कार पर सवार मुजफ्फरपुर के सिगनेचर सिटी निवासी पंकज चौधरी की पत्नी सुनीता कुमारी की मौत हो गई. वहीं पंकज चौधरी, उनका 11 वर्षीय पुत्र समर चौधरी एवं 15 वर्षीय पुत्री सृष्टि चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी पंकज चौधरी एवं सुनीता चौधरी को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. बताया गया है कि रास्ते में सुनीता चौधरी की मौत हो गई. जख्मी दोनों बच्चे समर चौधरी एवं सृष्टि चौधरी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजय कुमार ने उपचार के बाद दोनों बच्चों को डीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया है कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में बिजली विभाग में कार्यरत अभियंता पंकज चौधरी अपनी पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ दरभंगा में एक समारोह में गये थे. समारोह के समापन के बाद सुबह लगभग सात बजे मुजफ्फरपुर के लिए कार से निकले.

ट्रक छोड़ कर भागा चालक

जैसे से ही कार मिथिला चौक से थोड़ा आगे पहुंची, कार में ट्रक ने ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के बगल से कार निकल रही थी कि ट्रक के चालक ने ट्रक को दाहिनी और मोड़ दिया. इससे कार का अगला भाग पूरी तरह बिखर गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने जख्मियों को कार से निकला. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला. सिमरी पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी को डीएमसीएच पहुंचाया, जबकि दोनों बच्चों को उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचा दिया. सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में हुई मौत के मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version