Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से शनिवार को दिल्ली जाने वाले विमान एसजी 8496 टेक्नीकल कारण बताकर कैंसिल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार विमान को शाम करीब 03.45 बजे यहां से रवाना होना था, लेकिन, इसी दौरान विमान के कैंसिल होने की जानकारी दी गयी. इस कारण बुकिंग करा चुके यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. खासकर आपात स्थिति में जाने वाले यात्रियों को पटना से टिकट बुक करानी पड़ी. इसे लेकर कुछ पैसेंजरों की स्टाफ के साथ नोकझोंक होने की जानकारी है. कर्मियों ने बताया गया कि तकनीकी समस्या के कारण विमान नहीं जा सका. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में रिशेडयूल करने की बात कही गयी. आपात स्थिति में पहुंचे यात्री कर्मियों की बात से संतुष्ट नहीं हुए. काफी समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. शनिवार को नौ विमानों में 1254 यात्रियों ने आवागमन किया.
दुर्गा पूजा को लेकर यात्रियों की संख्या में इजाफा
दुर्गा पूजा को लेकर हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. जानकारी के अनुसार एक पखवाड़ा के बाद यात्रियों की संख्या 1200 के पार कर गयी. इसके पूर्व 30 सितंबर को 10 विमानों में 1265 यात्रियों ने आवागमन किया था. उसके बाद का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. नौ जहाजों में 1254 यात्रियों ने सफर किया. इसी माह छह तारीख को 10 विमानों में इससे कम 1245 पैसेंजरों ने यात्रा की थी. बांकी दिन यात्रियों की संख्या औसतन 1100 के आसपास रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है