पांच घंटा लेट से दरभंगा से मुंबइ के लिये उड़ा जहाज
दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की लेटलतीफी शुक्रवार को भी जारी रही
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की लेटलतीफी शुक्रवार को भी जारी रही. मुंबई के लिये निर्धारित समये से करीब (एसजी- 116) पांच घंटे लेट से विमान ने उड़ान भरी. विमान का नियत समय सुबह 10.50 बजे था, जबकि शाम करीब चार बजे वह यहां से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. विमान के टेक ऑफ के बाद पैसेंजरों ने राहत की सांस ली. यात्रियों के मन में विमान सेवा कैंसिल होने की आशंका बनी थी. दिल्ली रूट पर दो जोड़ी के बजाय एक जोड़ी जहाज उड़े. एक जोड़ी विमान सेवा रद्द कर दिये जाने से पैसेंजरों को दिक्कत हुई. आज दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर जहाज का संचालन किया गया. आठ विमानों में 1237 यात्रियों ने सफर किया. गुरुवार को आठ फ्लाइटों में 1211 पैसेंजरों ने आवागमन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है