Darbhanga News: दरभंगा. सोमवार को मौसम ने करवट ली. खराब मौसम के कारण दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान सेवा प्रभावित हुई. मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट एसजी 950 को कम दृश्यता के कारण लैंड करने की अनुमति नहीं दी गयी. सुरक्षा के मद्देनजर विमान को वाराणसी भेज दिया गया. मौसम साफ होने पर वहां से यात्रियों लेकर विमान वापस दरभंगा पहुंचा. कम दृश्यता के कारण अधिकांश फ्लाइट के परिचालन में विलंब हुआ. मुंबई रूट पर इंडिगो की उड़ान सेवा रद्द कर दी गयी. इस कारण पैसेंजरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों को खराब मौसम के कारण फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गयी.
सवा दो घंटे देर से मुंबई को उड़ा जहाज
दरभंगा हवाई अड्डा के आसपास लो विजिबिलिटी के कारण विमानों का टाइम टेबल बिगड़ गया. दरभंगा से मुंबई जाने वाला विमान सवा दो घंटे देरी से सुबह 11.45 बजे के स्थान पर दोपहर दो बजे के बाद रवाना हुआ. वहीं कोलकाता रूट पर विमान दोपहर 12.50 के बजाय दोपहर 02.44 बजे प्रस्थान किया. अन्य रूटों पर भी फ्लाइट का परिचालन देरी से हुआ.
एप्रोच लाइट लगने से बढ़ेगी विजिबिलिटी
रनवे पर कैट- टू (अप्रोच) लाइट एयरक्राफ्ट को लैंड करने में विजुअल सहायता प्रदान करती है. इससे कम दृश्यता में भी विमानों का परिचालन संभव होता है. दरभंगा एयरपोर्ट पर रनवे एक्सेंटेशन व लाइट लगाने का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. इस कारण लो- विजिबिलिटी में वायुयान का परिचालन बंद करना पड़ता है.
एक दर्जन विमानों का हुआ परिचालन
दरभंगा हवाई अड्डा से सोमवार को एक दर्जन विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार जहाजों का आना- जाना हुआ. मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद व बेंगलुरु रूट पर आठ फ्लाइट संचालित की गयी. रविवार को 14 विमानों में 2134 यात्रियों ने सफर किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है