स्लुइस गेट तक पहुंचा बागमती नदी का पानी, शहर पर गहराया बाढ़ का संकट

बागमती नदी उफान पर है. नित्य जलस्तर में वृद्धि हो रही है. रविवार की रात करीब दो फीट पानी बढ़ गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:41 PM

दरभंगा. बागमती नदी उफान पर है. नित्य जलस्तर में वृद्धि हो रही है. रविवार की रात करीब दो फीट पानी बढ़ गया. पूरब दिशा में वार्ड सात के फतेशवरनाथ मंदिर स्थित स्लुइस गेट तक बागमती नदी का पानी पहुंच गया है. इससे शहर में बाढ़ के पानी के प्रवेश का खतरा बढ़ गया है. नदी से सटे मोहल्ले के लोगों के साथ आसपास के लोगों में दहशत गहराने लगा है. मालूम हो कि मोहल्ले से जिस नाला से जलनिकासी हो रही थी, उस नाले का पानी अब नदी में नहीं जा रहा है. स्थिर हो गया है. लोगों का कहना है कि इसी तरह पानी बढ़ता रहा, तो बंगलागढ़ व मिश्रीगंज मोहल्लवासियों की परेशानी बढ़नी तय है. हजारीनाथ मंदिर घाट का बीते 24 घंटे में दो सिढ़ी पानी में समा गया है. 10 सीढ़ी अभी शेष है. जलस्तर में लगातार वृद्धि से नाला के रास्ते शहर के पश्चिमी हिस्से में पानी प्रवेश का खतरा बढ़ गया है. नागेश्वरनाथ नाला से पानी प्रवेश करने का खतरा मंडरा रहा है. मुरली मनोहर घाट की तीन सीढ़ी ही नजर आ रही है. नदी के जलस्तर में वृद्धि से स्लुइस गेट से होकर नाले के रास्ते शहर के पश्चिमी हिस्से में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है. इससे दर्जनभ से अधिक मोहल्ले बाढ़ की चपेट में प्रत्यक्ष रूप से आ जाते हैं. हालांकि अभी तक नाले के रास्ते पानी का प्रवेश आरंभ नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह पानी लगातार बढ़ रहा है, उससे किसी भी समय अब मोहल्लों में पानी का प्रवेश शुरू हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version