जिले के दो दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, तटबंध पर शरण लेने लगे लोग
जिले के दो दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, तटबंध पर शरण लेने लगे लोग
दरभंगा: नेपाल के तराई क्षेत्र के साथ जिला में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से बाढ़ ने दस्तक दे दी है. दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. चार प्रखंड इससे प्रभावित हो गये हैं.
तारडीह, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की 75 हजार आबादी प्रभावित हो गयी है. इसमें कुशेश्वरस्थान पूर्वी में अकेले करीब 50 हजार आबादी प्रभावित है. हालांकि जिला प्रशासन घनश्यामपुर के दो टोले में बाढ़ के पानी प्रवेश की पुष्टि कर रहा है. प्रशासन ने इन दोनों टोलों में दो कम्यूनिटी किचन का संचालन भी शुरु कर दिया है.
घनश्यामपुर में नदी कके गर्भ में बसे बाउर, कामत टोल रसियारी, बैजनाथपुर, नवटोलिया, मनसारा, गिद्धा टोल, बुढ़ेव, जमरीडीह, लगमा सहित दर्जनभर से अधिक गांवों में पानी प्रवेश कर गया है. गांव जाने वाली मुख्य सड़कों पर छह फीट से अधिक पानी बह रहा है. लोग नाव से आवागमन कर रहे हैं. प्रशासन लगातार तटबंध की मरम्मत में जुटा है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी में डेढ़ दर्जन घर नदी की तेज कटाव में बह गये हैं. लोग तटबंधों पर शरण ले रहे हैं. तटबंध पर नजर रखने के लिए पीड़ित परिवारों के सदस्य रतजगा कर रहे हैं.