Darbhanga News: पुष्प वाटिका बनी लालबाग की ज्ञान वाटिका
Darbhanga News: ज्ञान वाटिका लालबाग स्थित लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी का नजारा शनिवार को पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा था.
Darbhanga News: दरभंगा. ज्ञान वाटिका लालबाग स्थित लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी का नजारा शनिवार को पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा था. चारों तरफ रंग-बिरंगे फूल मुस्कुरा रहे हैं. करीने से सजे गमलों में तरह-तरह के फूल मानो अपनी खूबसूरती पर इठला रहे हैं. पूरा परिसर फूलों की बगिया दिख रही है. यह प्रांगण लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. रविवार को इसमें पुष्प प्रेमियों का सैलाब उमड़ने की पूरी उम्मीद है. बता दें कि उत्तर बिहार उद्यान समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को गणेश वंदना एवं शंखनाद के साथ हुआ. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजीव रौशन ने प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉल का मुआयना किया. आयोजन की प्रशंसा की. कहा कि ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन प्रकृति प्रेम के प्रति जनजागृति का अनूठा तरीका है. ऐसे आयोजन से न सिर्फ आंखों को सुकून मिलता है, बल्कि संपूर्ण प्रकृति को संरक्षित और पोषित किया जा सकता है. उत्तरी बिहार उद्यान समिति की अध्यक्ष लता खेतान ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मानस के बीच प्रकृति प्रेम, हरियाली, जल संरक्षण भूमि की उर्वरा शक्ति का पोषण के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं. उनमें से यह एक है. इस मौके पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, एसडीओ विकास कुमार, एडीएम राकेश रंजन, अनिल कुमार, निशांत कुमार आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में रही 35 स्कूलों की भागीदारी
संस्था के पुष्प और बागवानी विशेषज्ञ संजय सिन्हा और राजकुमार पासवान ने बताया कि प्रदर्शनी में मेरीगोल्ड, गुलदाउदी, विभिन्न किस्म के गुलाब, डलिया, राउंड कैक्टस, ग्राफ्टेड प्लांट, सॉन्ग ऑफ इंडिया, समेत कई प्रकार के फ्रूट प्लांट आर्नामेंटल एवं मेडिसिनल प्लांट लगाए गए हैं. पूर्व सचिव विनोद सरावगी ने बताया कि प्रदर्शनी में खासकर बोनसाई और कैक्टस की विभिन्न प्रजातियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. इस कार्यक्रम में करीब 35 स्कूलों की भी भागीदारी रही है, जिनके बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल कर पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति जागरूकता की ठोस बुनियाद संस्था के द्वारा रखने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तरी बिहार उद्यान समिति की ओर से लोगों के लिए स्टाॅल लगाकर खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. समिति द्वारा न्यूनतम कीमत पर पौधों की बिक्री की जा रही है. देर शाम तक लोगों का प्रदर्शनी में तांता लगा रहा. कार्यक्रम के दौरान मंच पर डॉ विनोद कुमार मिश्र, शिव भगवान गुप्ता, विनोद पंसारी, डॉ रामबाबू खेतान, महासचिव राघवेंद्र कुमार, नीरज खेरिया, मनोज डोकनिया, प्रकाश रंजन सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन तरुण मिश्रा ने किया. पुष्प प्रदर्शन 29 दिसंबर रविवार को भी आम लोगों के लिए खुला रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है