Darbhanga News: दरभंगा. उत्तरी बिहार उद्यान समिति के तत्वावधान में इस बार भी पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन होगा. समिति इसकी तैयारी में जुट गयी है. इस बाबत शनिवार को नाका छह के समीप अवस्थित मधुरेंद्र कुमार वर्मा के आवास पर मीडिया को जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष डॉ लता खेतान ने कहा कि इस वर्ष भी फ्लावर शो लालबाग स्थित लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आगामी 28 एवं 29 दिसंबर को नये रूप में होगा. सैकड़ों प्रजातियों के हजारों गमले लोगों को लुभायेंगे. इसमें विभिन्न पुष्प प्रेमियों के पौधे परंपरानुरूप सजाये जायेंगे. इसकी तैयारी तेज गति से चल रही है. वहीं समिति के सेक्रेटरी जनरल राघवेंद्र कुमार ने 32वें फ्लावर शो की विशेषता के बावत कहा कि अलग-अलग प्रतिभागियों एवं 30 से ज्यादा स्कूलों के बच्चों की भागीदारी इस फ्लावर शो में रहेगी. 27 दिसंबर की सुबह नौ बजे से प्रकृति आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता हाेगी. साथ ही प्रकृति के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बच्चे रैली भी निकालेंगे.
आम नागरिक भी ले सकेंगे कार्यक्रम में भाग
आम नागरिक भी मात्र एक गमले से इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं जो उन्हें 26 दिसंबर तक जमा करना होगा. फूलों की सजावट के साथ इस बार बड़ा सा फूलों से बना ग्लोब तैयार किया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र होगा. भिन्न-भिन्न प्रकार के सेल्फी प्वाइंट तैयार किया जा रहे हैं. मौके पर संरक्षक डॉ रामबाबू खेतान, विनोद पंसारी, संजय कुमार, राज कुमार, मनोज डोकानिया, नीरज खेड़िया, अतुल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है