22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का शिलान्यास स्थगित

दरभंगा हवाई अड्डे को अंतर राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बनाने के लिए आगामी 26 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों प्रस्तावित शिलान्यास समारोह स्थगित कर दिया गया है.

दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डे को अंतर राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बनाने के लिए आगामी 26 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों प्रस्तावित शिलान्यास समारोह स्थगित कर दिया गया है. विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना देते हुए सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने बताया कि 26 सितंबर को पीएम के हाथों शिलान्यास की घोषणा की गयी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से तत्काल स्थगित कर दिया गया है. शीघ्र नयी तिथि की घोषणा की जायेगी. यहां बता दें कि पीएम वर्चुअल माध्यम से आधारशिला रखने वाले थे. सांसद ने कहा कि 913 करोड़ की लागत से 54 एकड़ में नये सिविल इन्कलेव एवं टर्मिनल भवन का शिलान्यास जल्द ही किया जायेगा. 11 एप्रॉन का निर्माण होगा, जिसपर एक साथ 27 विमानों को ठहराया जा सकता है. सांसद ने कहा कि यह हवाई अड्डा उड़ान योजना से बाहर निकल चुका है. इसलिए स्पाइस जेट का एकाधिकार खत्म हो गया है. इंडिगो, अकासा जैसी कंपनियों से उड़ान सेवा आरंभ करने के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इसका लाभ आने वाले दिनों में क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें