Darbhanga News: नहीं रहे आरएसएस के पूर्व प्रचारक व जनसंघ संस्थापक सदस्य राम बहादुर चौधरी

Darbhanga News:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक जनसंघी कार्यकर्ता डरहार निवासी राम बहादुर चौधरी नहीं रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:15 PM

Darbhanga News: दरभंगा/बहादुरपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक जनसंघी कार्यकर्ता डरहार निवासी राम बहादुर चौधरी नहीं रहे. रविवार को 103 वर्ष की आयु में उनका निधन पैतृक आवास पर हो गया. यह सूचना फैलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. आरएसएस तथा उसके अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की कतार उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लग गयी. लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. लोगों ने उनके निधन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा जिला संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. राम बहादुर चौधरी उस कड़ी के आखिरी आरएसएस कार्यकर्ता थे, जिन्होंने संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार से लेकर वर्तमान सरसंघाचालक डॉ मोहन राव भागवत सभी के कार्यकाल में संगठन का काम किया. संगठन के प्रति उनकी निष्ठा का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जिस उम्र में आमतौर पर लोगों में विस्मरण की समस्या उत्पन्न हो जाती है, उससे कहीं अधिक आयु (लगभग 100 वर्ष) में संघ का प्रार्थना वाचन करते हुए उनका वीडिओ वायरल हुआ था. उन्होंने उस समय संघ को सींचा जिस समय यह विभिन्न झंझावतों के बीच विस्तार ले रहा था. उन्होंने युवावस्था में घर-परिवार छोड़ संपूर्ण समय संघ को दे दिया. 1934 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने. प्रचारक काल में आरएसएस के विचार को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया. वे जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे. संघ के बड़े-बड़े अधिकारी उनके दर्शन करने अपने प्रवास के दौरान जाते थे. उनका अंतिम संस्कार तीन फरवरी की सुबह आठ बजे पैतृक गांव डरहार में होगा. बड़े पुत्र प्रो. कन्हैया चौधरी मुखाग्नि देंगे. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा अर्पित करते भाजपा के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, भाजपा दरभंगा उत्तरी जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, दक्षिणी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, लोजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा, हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी आदि ने गहरी संवेदना प्रकट की. मौके पर आरएसएस के ग्राम विकास प्रमुख दिलीप झा, आरएसएस के तरुण झा, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, सुनील कुमर, सुबोध चौधरी, मुकुंद चौधरी, उमेश चौधरी, राजेश कुमार झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version