Darbhanga News: दरभंगा. सीएम नीतीश कुमार के आगामी 11 जनवरी को प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर सफाई के बाद अब हराही पाेखर की साज-सज्जा का काम आकार लेने लगा है. गंदगी से पटे इस पोखर के पानी सतह निर्मल नजर आने लगा है. घाटों पर लगाये गये लाइट पोस्ट से बिखरती सतरंगी रोशनी के बीच सोमवार से फाउंटेन ने पानी का फव्वारा छोड़ना शुरू कर दिया है. इसने इसकी खूबसूरती और बढ़ा दी है. इस ऐतिहासिक पोखर का अल्प अवधि में इस कदर कायाकल्प कर दिया गया है कि अगर पिछले एक पखवाड़ा से किसी ने इसे देखा नहीं होगा तो एक नजर में उसे अपनी आंखों पर सहसा ऐतबार नहीं हो पायेगा कि वह उसी तालाब को देख रहा है, जिसकी ओर झांकने की बात तो बगल से गुजरने पर उबकाई आती थी. निश्चित तौर पर इसके लिए नगर निगम प्रशासन बधाई का पात्र है. लोग इसके लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन के नेतृत्व में इस काम में दिन-रात में जुटे नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता की दिल से तारीफ कर रहे हैं.
युद्धस्तर पर काम में जुटा है नगर निगम प्रशासन
उल्लेखनीय है कि नगर निगम प्रशासन युद्धस्तर पर यहां काम में जुटा है. अधिकांश काम पूर्ण कर लिया गया है. शेष काम के एक से दो दिनों में पूरा कर लेने की तैयारी है. संकट मोचन मंदिर के सामने पोखर के पश्चिमी घाट पर दर्जनों फाउंटेन चालू हो गये हैं. इनसे छूटते पानी के फव्वारे पोखर की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं. बताया जाता है कि दूसरे प्वाइंट पर भी मंगलवार से फाउंटेन चालू हो जायेगा. दो पैडल बोट पानी में उतार दिये गये हैं. मोटर बोट का आना बांकी है. इसके लिए जेटी लगा दिया गया है. आचार्य सुमनजी चौक से लॉ कॉलेज जाने वाले मार्ग में तालाब किनारे स्वच्छता का संदेश देने वाले होर्डिंग लगा दिये गये हैं. सामियाना-टेंट लगाने का भी काम चल रहा है. घाट का रंग-रोगन करने, तालाब किनारे पेड़ों पर तिरंगा रंग चढ़ाने, पेवर ब्लॉक लगा पाथ-वे को सुसज्जित करने से लेकर 20 फुट लंबे तिरंगे लाइट से जगमगाते पोल के शीर्ष पर स्वच्छता का संदेश दे रहे झंडों की संख्या बढ़ाने में अभियंता जुटे हैं. पेवर ब्लॉक का काम पूरा हो गया है. 20 फुट लंबे तिरंगे लाइट से जगमगाते पोल की संख्या 50 पहुंच गयी है. नगर में विभिन्न जगहों पर होर्डिंग लगाने का भी काम प्रारंभ हो गया है. दोनार, अललपट्टी, कर्पूरी चौक, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक रोड में डिवाइडरों को भी रंग दिया गया है. कर्पूरी चौक पर सौंदर्यीकरण व मरम्मत कार्य होने से नजारा बदला-बदला दिख रहा है. लहेरियासराय टावर पर टाइल्स लगाने के साथ रंग-रोगन का काम हो गया है.
सिमरी में सीएम के कार्यक्रम का जायजा लेने डीएम संग पहुंचा पदाधिकारियों का काफिला
सिंहवाड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने सोमवार की देर शाम डीएम राजीव रौशन का काफिला सिमरी पंचायत पहुंचा. डीएम के साथ डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, डीइओ कृष्णनंद सदा, डीपीओ संदीप रंजन, बीडीओ अमरेंद्र पंडित, बीसीओ रवि कुमार, तकनीकी सहायक दिनकर, मुखिया दिनेश महतो, पंसस तमन्ना अंसारी आदि भी थे. हालांकि डीएम अपने वाहन से ही पंचायत सरकार भवन, मध्य विद्यालय, स्टेडियम व हाइ स्कूल का जायजा लेते हुए जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए. वहीं डीडीसी ने सिमरी हाइ स्कूल परिसर में योजनाओं के निरीक्षण के दौरान मनरेगा जेइ उमाशंकर ओम को परिसर में निर्माणाधीन बास्केट बॉल, बैडमिंटन कोर्ट आदि का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने डीइओ से कहा कि तालीमी मरकज, टोला सेवक, विकास मित्र आदि का आइ-कार्ड एवं बैज बनाएं. सभी लोग आइ कार्ड व बैच के साथ मुस्तैद रहेंगे. सीएम के कार्यक्रम के दिन सिमरी मध्य विद्यालय से हाइ स्कूल तक मुख्य पथ पर कार्पेट बिछाने का निर्देश दिया. हाइ स्कूल परिसर में जीविका दीदियों से सीएम संवाद करेंगे. सीएम की यात्रा के दिन जीविका के विभिन्न स्टॉल लगाने का निर्देश डीडीसी ने दिया है. डीडीसी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन सीएम रिमोट से करेंगे. उद्घाटन के दिन इस भवन को फूलों से संजाने का निर्देश डीपीओ संदीप रंजन को दिया. भवन के रंग-रोगन सहित अन्य कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि जितनी जल्द हो सके कार्य को फाइनल टच दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है