Darbhanga News, Crime : लूटकांड का चंद घंटे में पुलिस ने किया उद्भेदन, लुटे सामान संग चार बदमाशों को पकड़ा
केवटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई लूट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.
कमतौल. केवटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई लूट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही चंद घंटों में उद्भेदन कर दिया. शुक्रवार की देर शाम अहल्यास्थान स्थित कार्यालय कक्ष में सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि कांड दर्ज होने के कुछ घंटों के भीतर ही मामले का सफल उद्भेदन क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में सहायक होगा. मामले के उद्भेदन के लिए पुनि सह थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पुअनि लुकमान खान, पुअनि सरोज कुमार सिंह, सअनि अर्जुन गिरी एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी पुअनि मुकेश कुमार की टीम बनायी गयी थी. इस टीम ने लूट कांड का उद्भेदन कर दिया. बदमाशों की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी कारी पासवान के पुत्र राहुल पासवान, मिथिलेश पासवान के पुत्र विकास पासवान, वकील पासवान के पुत्र रौशन पासवान, बद्री पासवान के पुत्र विक्की कुमार के रूप में किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि विकास कुमार और राहुल का केवटी थाना में आपराधिक इतिहास है. वहीं रौशन कुमार रैयाम थाना में दर्ज कांड का फरार अभियुक्त है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने लूट में प्रयोग की गई बिना नंबर की बाइक यामहा आर -15 बरामद करने के साथ ही लूटा गया एयर बैग एवं उसमें रखा सामान, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद कर लिया है. बदमाशों के पास से लूटे गए मोबाइल टेक्नो कंपनी सहित चार अन्य मोबाइल बरामद हुए हैं. लूटे गए 34 हजार 520 रुपये में से तीन हजार सात सौ नकद बरामद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है