Darbhanga News: अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, आग्नेयास्त्र के साथ मधुबनी के चार अपराधी गिरफ्तार

Darbhanga News:चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले के खुलासा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:40 PM
an image

Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार कई माह से बंद घरों में हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले के खुलासा कर दिया है. इसे लेकर गुरुवार को एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बहेड़ा थाना पर जानकारी देते हुए बताया कि गत 26 दिसंबर को विशेष समकालीन छापामारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई के तहत मधुबनी जिले के लहेरियागंज निवासी शातिर अपराधी मंगल साह, बिस्फी थाना क्षेत्र के सोहास गांव निवासी अमित कुमार यादव, रहिका थाना के मारड़ निवासी धनिक लाल पासवान एवं मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के किशोरी लाल चौक निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

इन सामानों की बरामदगी में सफलता

इन गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, तीन बाइक एवं एक लाख 56 हजार 586 रुपए नकद बरामद किया गया. वहीं नौ मोबाइल, एक ताला तोड़ने वाला रॉड 22 चांदी के सिक्के, चांदी का बिछिया, हनुमानी के साथ एक व्यक्ति का चोरी गई पासबुक, आधार कार्ड, बहेड़ा बाजार के दो ज्वेलर्स के खाली पर्स, एक लैपटॉप, एक कैमरा, चांदी की चार जोड़ी पायल, तीन छोटा टॉर्च, चार घड़ी, पांच चांदी की अंगूठी एवं एक सोने की अंगूठी भी बरामद की गयी है.

कई संगीन मामलों में आरोपित है सरगना

एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सरगना मंगल साह कई बार आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है. अभी भी उस पर विभिन्न स्थानों में हत्या एवं लूट के मामले दर्ज हैं. वहीं अमित कुमार यादव पर भी मधुबनी में एक आपराधिक मामला दर्ज है, जिसमें यह फरार चल रहा है. एसडीपीओ कुमार ने कहा कि इस गिरोह में एक और अपराधी सक्रिय है जो भागने में सफल हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साथ ही सभी गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाल जा रहा है.

दिन में नारियल बेच रेकी करता था मंगल

विदित हो कि गत दो माह से बहेडा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बंद घरों का ताला तोड़कर हो रही चोरी की घटना से पुलिस के साथ आमजन परेशान थे. इसके खुलासे से क्षेत्र के लोगों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. स्थानीय लोगों के अनुसार गिरफ्तार मंगल साह थाना के बगल के एक गांव में किराये पर मकान लेकर पत्नी के साथ रहता था. वह दिन में नारियल बेचने का काम करता था और रात में अपने अन्य साथियों के साथ बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. परिवार के साथ किराए के मकान में रहने के कारण लोगों को इस पर शक नहीं होता था. एसडीपीओ कुमार ने कहा कि इस अभियान में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, दारोगा रंजीत कुमार सिंह, दिव्या कुमारी, रजनी कुमारी, रंजय कुमार सिंह के अतिरिक्त थाना के सशस्त्र बल, जिला तकनीकी इकाई के सदस्य एवं स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version