9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से टकरायी तेज रफ्तार कार, मधुबनी के चार जख्मी

लाइन होटल के निकट बैक कर रहे ट्रक से मधुबनी की ओर से तेज रफ्तार से जा रही कार की भीषण टक्कर हो गयी

सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर शुक्रवार की अहले सुबह लगभग चार बजे लाइन होटल के निकट बैक कर रहे ट्रक से मधुबनी की ओर से तेज रफ्तार से जा रही कार की भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में कार पर सवार मधुबनी के कतना निवासी नवीन कुमार झा, उनकी पत्नी जयमाला झा, तीन वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार व पांच वर्षीया पुत्री अनन्या कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने चारों जख्मियों को उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाॅ संजय पासवान ने गंभीर रूप से जख्मी अक्षय कुमार व जयमाला झा को डीएमसीएच रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद ने अक्षय व जयमाला की हालत गंभीर बतायी है. बताया जाता है कि नवीन कुमार झा सपरिवार मधुबनी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में सिमरी में एक लाइन होटल के किनारे ड्राइवर ट्रक को पीछे कर रहा था. इसमें तेज रफ्तार से आ रही कार की ट्रक से टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें