Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट से होनी थी 12 विमानों की आवाजाही, चार नहीं उड़े

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से मंगलवार को 12 विमानों में से चार की आवाजाही नहीं हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से मंगलवार को 12 विमानों में से चार की आवाजाही नहीं हुई. जानकारी के अनुसार आज यहां से दिल्ली रूट पर सर्वाधिक आधा दर्जन फ्लाइट का परिचालन होना था. लेकिन, इसमें से चार की आवाजाही हुई. दो फ्लाइट की सेवा रद्द कर दी गयी. वहीं मुंबई रूट पर जहाजों का आना- जाना नहीं हो सका. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बताया गया कि सभी रूटों पर विमानों का आवागमन समय से हुआ.

एक सप्ताह से मुंबई रूट पर सर्विस नहीं

जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह से मुंबई रूट पर विमानों का परिचालन ठप है. यह स्थिति 29 जनवरी से है. इस कारण यात्री टिकट कटाकर जहां- तहां फंसे हुए हैं. पैसेंजरों का कहना है कि मौसम में सुधार होने के बावजूद मुंबई रूट पर विमानों की आवाजाही ठप है. इस कारण मुश्किल हो रही है. मालूम हो कि 28 जनवरी को मुंबई रूट पर फ्लाइट का परिचालन किया गया था. उसके बाद से इस रूट पर सर्विस नहीं मिल रहा है. विमानन कंपनी खराब मौसम की बात कह कर फ्लाइट रद्द कर दे रही है.

पांच रूटों पर दी जा रही विमानों की सर्विस

उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत आठ नवंबर 2020 को की गयी थी. वर्तमान में यहां से पांच महानगरों के लिये विमान सेवा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. फिलहाल बेंगलुरु रूट पर कंपनी द्वारा बुकिंग नहीं की जा रही है. इस रूट पर मार्च से यात्री सेवा बहाली को लेकर बुकिंग हो रही है. सोमवार को छह विमानों में 1091 यात्रियों ने सफर किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version