Darbhanga News: बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर आज जारी होगी चौथी सूची
Darbhanga News:सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) बीएड कॉलेज में रिक्त 6628 सीट पर नामांकन के लिए कल चौथी सूची जारी करेगा. इससे पहले तीसरी सूची के बाद स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होता रहा है.
Darbhanga News: दरभंगा. सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) बीएड कॉलेज में रिक्त 6628 सीट पर नामांकन के लिए कल चौथी सूची जारी करेगा. इससे पहले तीसरी सूची के बाद स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होता रहा है. कुछ बीएड कॉलेजों द्वारा इसका फायदा उठाने की जानकारी विवि को मिली थी. इस पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने चौथी सूची जारी करने का निर्देश दिया है. इस सूची से नामांकन 11 से 18 सितंबर तक होगा. सूची कल 10 सितंबर को सीइटी बीएड की वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. आंशिक शुल्क तीन हजार रुपए 11-17 सितंबर तक स्वीकार किया जायेगा. बताया जाता है कि चौथे राउंड के लिए नामांकन सूची जारी किया जाना, छात्र हित में है. छात्रों को आर्थिक शोषण से बचाने तथा अधिक से मेधावी छात्रों को मनचाहे कालेजों में नामांकन का मौका देने के लिये कुलपति ने यह निर्णय लिया है.
कॉलेजों की चालबाजी पर भारी पर रहा विवि का प्रबंधन
बताया जाता है कि तीनों चरणों में भी कई छात्रों ने कई कालेजों में निर्धारित फीस से अधिक पैसा लेने के लिये मजबूर किये जाने की शिकायत स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी से की है. अधिक पैसा लेकर नामांकन लेने के चक्कर में कुछ कालेजों ने तो आवंटन के बावजूद अधिक से अधिक छात्रों को कैसे छांटा जा सके, इसका हर संभव प्रयास किया. इसमें कुछ कालेज सफल भी रहे. ऐसा इसलिए किया, ताकि सीट खाली रहने पर मनचाहा राशि लेकर स्पाट राउंड के तहत पहले आओ, पहले पाओ पद्धति से नामांकन ले सके. कालेजों के इस तिकड़म के विरुद्ध भी छात्रों ने स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी से शिकायत की. बताया जाता है कि तीसरे चरण के तहत नामांकन के अंतिम दिन पटना का एक कालेज ही बंद कर दिया गया था. इसकी सूचना जब स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी को मिली, तो संबंधित यूनिवर्सिटी के कुलसचिव से कहकर कालेज खुलवा कर कुछ नामांकन करवाया गया.
तीसरी सूची से 9.98 प्रतिशत छात्रों ने नामांकन लिया
तीसरी सूची से 10340 सीट के विरुद्ध प्रदेश के 14 विवि के 341 बीएड कालेजों में 3722 यानि 9.98 प्रतिशत छात्रों ने नामांकन लिया है. इस तरह तीन चरणों में कुल 37300 सीटों के विरुद्ध 30682 यानि 82.26 छात्रों ने नामांकन ले लिया है. तीसरे चरण के तहत नामांकन आठ सितंबर को समाप्त हो चुका है. पहले चरण में 37300 सीटों के विरुद्ध 18779, दूसरे चरण में 18521 सीटों के विरुद्ध 8181 तथा तीसरे चरण में 10334 सीटों के विरुद्ध 3722 छात्रों ने नामांकन लिया है.
इन विश्वविद्यालयों में इतने छात्रों ने लिया नामांकन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 5341, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 5126, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 4998, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 3102, एमएमएच विश्वविद्यालय, पटना में 2482, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 2512, वीकेएस विश्वविद्यालय, आरा में 2012 छात्रों ने नामांकन लिया है. जेपी विश्वविद्यालय, छपरा में 1249, टीएमबी विश्वविद्यालय, भागलपुर में 1192, बीएनएम विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 1098, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णियां में 861, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर में 346, पटना विश्वविद्यालय, पटना में 272 और केएसडीएस विश्वविद्यालय, दरभंगा में 91 छात्रों नामांकन करा लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है