Darbhanga News: दरभंगा. बहेड़ी के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में सातवीं की छात्रा की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. रविवार की शाम छात्रा संध्या कुमारी का शव विद्यालय की खिड़की से लटका हुआ मिला था. पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. सदर एसडीओ की मौजूदगी में शव का डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पिपड़ा गांव के दीपक कुमार भारती की पुत्री थी. दीपक कुमार भारती ने बताया कि रविवार की शाम में वार्डन रेखा मैडम ने सूचना दी कि आपकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री डेढ़ वर्ष से स्कूल में पढ़ रही थी. सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बच्ची का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया है. पोस्टमार्टम भवन परिसर में मौजूद ग्रामीण काफी गुस्से में दिखे. उनका कहना था कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाये.
वार्डन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा, विद्यालय की विधि-व्यवस्था का हाल बुरा
बहेड़ी बाजार स्थित कस्तूरबा विद्यालय में रविवार की शाम सातवीं कक्षा की एक छात्रा की संदिग्ध मौत मामले की जांच को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के डीपीओ रवि कुमार व बीइओ कृष्ण कुमार यादव विद्यालय पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली. विद्यालय में 10 कर्मी कार्यरत हैं. इनमें वार्डन पद पर रेखा सिन्हा, लेखापाल राजेश कुमार, शिक्षिका प्रभा देवी, प्रियंका कुमारी, मनोर कुमारी हैं. रसोइया कविता कुमारी, राम ज्योति देवी व सरिता कुमारी के अलावा आदेशपाल कामिनी कुमारी हैं. गार्ड रामशंकर कुमार यादव हैं. वार्डेन रेखा सिन्हा ने अधिकारियों को बताया कि विद्यालय की विधि-व्यवस्था का हाल बुरा है. कर्मी प्रबंधन की बात नहीं मानते हैं. घटना के दिन वह अकेले विद्यालय में थी. एक रसोइया अन्दर में थी, जबकि दूसरा कपड़ा खरीदने बाजार गयी थी. तीसरी छुट्टी पर थी. स्कूल में सभी को 24 घंटा रहना है, बावजूद जिस कर्मी का जब मन होता है, आता-जाता है. वार्डेन ने बताया कि नामांकित 100 के विरुद्ध घटना के दिन 48 बच्चे उपस्थित थे. घटना की जानकारी मिलने पर सभी बच्चों को अभिभावक विद्यालय से लेकर चले गये. विद्यालय में महिला पुलिस को तैनात कर दिया गया है. घटना को लेकर विद्यालय में एफएसएल की टीम ने सोमवार को जांच की. कई सैंपल एकत्र किये गये हैं. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि परिजन के आवेदन के आलोक में कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बीइओ कृष्ण कुमार यादव ने घटना को दुखद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है