14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहुंआ नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा

गेहुंआ नदी के जलस्तर में वृद्धि से किरतपुर प्रखंड के झगरुआ, किरतपुर, बघरस, रसियारी-पौनी, नीमा, छिलकोरा सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है.

घनश्यामपुर. कमला बलान के पूर्वी तटबंध व कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध के बीच में बह रही गेहुंआ नदी के जलस्तर में वृद्धि से किरतपुर प्रखंड के झगरुआ, किरतपुर, बघरस, रसियारी-पौनी, नीमा, छिलकोरा सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. बाढ़ के कारण किरतपुर व झगरुआ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क झगरुआ रन परती के निकट लगभग 20 फीट में टूट गयी है. इसे लेकर दोनों पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मालूम हो की इसी जगह पर बाढ़ आने पर पहले भी सड़क टूटती रही है. झगरुआ पंचायत के लोग इसी सड़क से पीएचसी किरतपुर आते-जाते हैं. समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो लोगों के आवागमन के लिए केवल नाव ही सहारा रह जायेगा. किरतपुर वार्ड नौ निवासी दुर्गी देवी, सुंदर चौपाल, आनंद चौपाल समेत कई लोगों ने बताया कि रन परती के समीप मुख्य सड़क पर पानी चढ़ जाने से लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है. सड़क के दोनों किनारे लगभग दस फीट गड्ढा है. पानी का बहाव तेज होने के कारण गड्ढे में बहने का भय रहता है. वहीं झगरुआ वार्ड 12 निवासी लाल मोहम्मद, रबीना खातून सहित कई लोगों ने बताया कि अस्पताल जाने के लिए यही मुख्य सड़क है. इसके टूट जाने से दिन में तो लोग किसी तरह चले जाते हैं, लेकिन रात के समय पीएचसी जाने में लोगों को पांच किमी अधिक दूरी तय कर कोसी बांध होते हुए जाना पड़ेगा. इस संबंध में बीडीओ युसूफ सिराज ने बताया कि गेहूंआ नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. स्थल देखवा लेते हैं. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें