केवटी. रैयाम थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत 18 जून से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने परिजनों के सहयोग से रविवार की शाम मधुबनी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. पुलिस लड़की को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि गत 18 जून को नकाबपोश युवकों ने नाबालिग लड़की को उठाकर मधुबनी शहर में किसी जगह रखा था. घटना के पांच दिन बाद एक एंबुलेंस चालक ने नाबालिग लड़की को स्टेशन पर उतार कर लौट गया. रैयाम पुलिस नाबालिग लड़की से पूछताछ करने के बाद, उसके चिह्नित जगह पर छापेमारी भी की. सोमवार को लड़की को मेडिकल जांच व न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराने के लिए लहेरियासराय ले गयी. इस बाबत पूछे जाने पर रैयाम थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि लड़की बरामदगी के बाद आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामला का उद्भेदन कर लिया जायेगा. विदित हो कि नाबालिग की मां के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मां ने बताया था कि लड़की रैयाम माध्यमिक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है. लड़की के मोबाइल पर स्कूल आने के लिए फोन आया था. फोन आते ही लड़की स्कूल गयी जो लौटकर घर वापस नहीं आयी. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है