15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: घर से गायब युवक का कमला नदी में चचरी पुल के नीचे मिला शव

Darbhanga News: तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के महिसौथ गांव में शनिवार की शाम से लापता युवक का रविवार की दोपहर कमला नदी में चचरी पुल के नीचे उपलाते शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के महिसौथ गांव में शनिवार की शाम से लापता युवक का रविवार की दोपहर कमला नदी में चचरी पुल के नीचे उपलाते शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की पहचान महिसौथ निवासी लखन यादव के 45 वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ यादव के रूप में हुई. शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सहित आसपास के गांवों का लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने शव को नदी से बाहर निकाल, इसकी सूचना तिलकेश्वर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दी.

चचरी पुल पार करने के दौरान नीचे गिरा

जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ शनिवार की शाम किसी काम से महिसाैथ स्थित रेलवे बांध व पकोहवा के बीच कमला नदी में बने बांस के चचरी पुल से होकर जा रहा था. कयास लगाया जा रहा है कि चचरी पुल पार करने के दौरान वह नदी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. देर शाम तक उसके घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उसका कोई पता नहीं चला. रविवार की दोपहर दो बजे चचरी पुल से होकर गुजरने वाले एक बाइक सवार ने नदी में उपलाते शव को देखा. उसने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. शव नदी से निकालने के बाद उसकी पहचान बैद्यनाथ यादव के रूप में हुई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बैद्यनाथ की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य बदहवास हालत में नदी किनारे पहुंचे. शव को देखते ही दहाड़ें मारकर रोने लगे. पत्नी रोमा देवी, पुत्र शिव शंकर यादव, सुमन कुमार यादव, पुत्री अर्चना कुमारी व लक्ष्मी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाले सहायता राशि मृतक के परिजन को दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें