13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान परेशानी व गड़बड़ी होने की कंट्रोल रूम में करें शिकायत

लोकसभा चुनाव संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है.

बेनीपुर. लोकसभा चुनाव संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. जानकारी देते हुए एसडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने बताया कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी व गड़बड़ी होने की शिकायत आमलोग कंट्रोल रूम के नंबर 06242- 222240 पर सूचना देंगे. कंट्रोल रूम में सूचना के आधार पर संबंधित मतदान केंद्र की समस्याओं का निदान तत्काल कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम 12 मई से मतदान की समाप्ति तक 24 घंटा चालू रहेगा. इसके संचालन के लिए तीन पाली में एक दर्जन कर्मी को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके सरकारी मोबाइल नंबर 9473191320 पर भी आम जनता किसी प्रकार की परेशानी की जानकारी दे सकते हैं. चुनाव को लेकर अलीनगर पहुंचे अर्ध सैनिक बल के जवान अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को पुलिस बल व बीएचजी के जवानों ने थाना पर रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने उन्हें आवंटित मतदान केंद्रों तक वाहन उपलब्ध कराकर पहुंचाने का काम किया. इस क्रम में गन्तव्य तक पहुंचने की प्रतीक्षा में जवान अपनी बारी का इंतजार थाना पर बैठकर कर रहे थे. बूथों पर मूलभूत सुविधा सुविधा उपलब्ध कराने में जुटा प्रशासन गौड़ाबौराम. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 106 बूथों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायत के एक लाख सात हजार 127 मतदाता सोमवार को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसमें 56 हजार 087 पुरुष व 51 हजार 040 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. तेज धूप और उमस भरी गर्मी को देखते हुए कई बूथों पर पेयजल व शेड निर्माण भी किया गया है. दोपहर करीब दो बजे से ही बूथों पर मतदान कर्मियों का आना शुरू हो गया था. इन 106 बूथों में सबसे अधिक 1437 मतदाता मध्य विद्यालय बौराम पश्चिमी भाग के बूथ संख्या 165 पर हैं. बीपीआरओ कामेश्वर नारायण ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें