Darbhanga News :जेसीबी से बने गड्ढे में डूबा नौ साल का बच्चा, मौत

Darbhanga News : भगवतीपुर राधिया कुटी के पास जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:03 AM
an image

Darbhanga News : सिंहवाड़ा. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता पंचायत के भगवतीपुर राधिया कुटी के पास जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

Darbhanga News : जेसीबी के गड्ढे में मिली बच्चे कि लाश

बताया जाता है कि राधिया कुटी निवासी सुनील दास का पुत्र राजकुमार (09) 29 जुलाई की शाम खेलने के लिए घर से निकला था. जब काफी देर शाम को नहीं लौटा, तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. घर से कुछ दूरी पर बने जेसीबी के गड्ढे के पास जैसे ही लोग ढूंढते हुए पहुंचे तो अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में पानी में उपलाता हुआ वस्त्र दिखा. लोगों ने गड्ढे में तलाश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद राजकुमार की लाश को बाहर निकाला जा सका.

Darbhanga News : घर में पसरा मातम

बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही मां जानकी देवी सहित अन्य परिजन चीत्कार कर उठे. घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. मृतक दो भाई एवं दो बहन में तीसरा था. वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र बताया गया है. सरपंच डोमू दास सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि पीड़ित परिजन को ढांढस बांधने में लगे रहे.

Exit mobile version