महिला के साथ पहले किया दुष्कर्म, फिर गला दबाकर कर दी हत्या
नवादा दुर्गा स्थान के बगल में अरहर की खेत में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में मिले महिला के मामले का उद्भेदन कर बहेड़ा पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.
बेनीपुर. नवादा दुर्गा स्थान के बगल में अरहर की खेत में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में मिले महिला के मामले का उद्भेदन कर बहेड़ा पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गत 20 अप्रैल की सुबह भगवती स्थान के बगल में अरहर खेत में एक महिला का शव मिला था. उसकी पहचान भगवती स्थान में महीनों से रह रही मानसिक रूप से बीमार महिला के रूप में की गयी थी. सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस ने मामले की तहकीकात की. प्रथम दृष्टया पुलिस को संभावित मौत नहीं, बल्कि हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया. इस क्रम में नवादा गांव के ही अजित कुमार मंडल की ओर शक की सूई घूमने लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में अजित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना के समय अजित द्वारा पहने कपड़े को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि अजित मंडल द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म किया गया, इसके बाद उसकी हत्या गला दबाकर कर दी गयी. एसपी ने मामले का त्वरित उद्भेदन करने के लिए बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की. उन्होंने जांच टीम में शामिल थानाध्यक्ष सहित पुअनि रजनी कुमारी, बसंत कुमार, प्रियंका कुमारी, डीयू की टीम व बहेड़ा थाना के सशस्त्र पुलिस बल को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखे जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की घटना को स्थानीय लोगों द्वारा दबाये जाने की कोशिश की जाती है, जो कानूनन अपराध है. इस तरह की घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देनी चाहिए. इस तरह की घटना को सामाजिक स्तर पर पंचायत के माध्यम से दबाया जाता है, तो उसमें शामिल पंच भी घटना के दोषी माने जायेंगे. मौके पर एजीपीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे. धरती की सुरक्षा के लिए खेतों में रसायनिक खाद का प्रयोग बंद करना जरूरी: विपिन विहारी