20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासुदेवपुर पंचायत में गंभीर हुई पेयजल की समस्या

वासुदेवपुर पंचायत के सोनहान व आसपास के गांवों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

सदर. वासुदेवपुर पंचायत के सोनहान व आसपास के गांवों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. चापाकल के सूख जाने से सोनहान के दर्जनों परिवार पेयजल की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं. यही स्थिति महेशपट्टी, चिड़मारा समेत अन्य गांवों की भी है. नल-जल योजना पूरी तरह ठप है. हालांकि योजना के तहत पानी की आपूर्ति चालू है, लेकिन पाइप के लिकेज होने के कारण लाभार्थियों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. यहां वार्ड तीन, चार व पांच की स्थिति अधिक खराब है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस समस्या से कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अभीतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. महेशपट्टी व चिड़मारा गांव के लोगों ने भी बताया कि उनकी स्थिति भी सोनहान जैसी ही है. ग्रामीणों ने सरकार व स्थानीय प्रशासन से चापाकलों की मरम्मत कराये जाने व नल-जल योजना के लिकेज पाइप लाइन को ठीक कर जलापूर्ति कराने की गुहार लगायी है. वहीं पंसस आशा देवी ने जलापूर्ति के लिए डीएम व प्रखंड प्रशासन से अपील की है. इधर मुखिया प्रतिनिधि शंभु कुमार यादव ने बताया कि पंचायत की नल-जल योजना पीएचइडी को हस्तांतरित कर दी गयी है. बार-बार शिकायत करने पर भी इस ओर पीएचइडी का ध्यान नहीं जा रहा है. उन्होंने जल्द ही इस त्रासदी से निबटने के लिये विभाग को गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें