Darbhanga News : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से अमानवीय कृत्य व बाद में तोड़फोड़ के कारण जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है. इस कारण डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. आपातकालीन विभाग में भी कभी-कभी इक्का- दुक्का मरीज इलाज के लिये पहुंच रहे हैं. वहां वरीय चिकित्सक चिकित्सा कमान संभाले हुये हैं, लेकिन मरीज व परिजन चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट नहीं दिख रहे. दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों में करीब दो दर्जन वरीय चिकित्सक व 64 जूनियर रेजिडेंट को ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके बाद भी स्थिति में अपेक्षित सुधार नजर नहीं आ रहा है.
Darbhanga News : उचित चिकित्सा व्यवस्था के अभाव में मरीज डीएमसीएच से कर रहे पलायन
जूनियर चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार की वजह से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. लिहाजा उचित चिकित्सा व्यवस्था के अभाव में मरीज डीएमसीएच से पलायन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार मेडिसिन विभाग में कुल 180 बेड हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 20 मरीज रह गये हैं. मेडिसिन विभाग में इलाजरत मरीजों का कहना है कि वरीय चिकित्सक दोपहर 12 बजे वार्ड में पहुंचते हैं. नर्स भी तिमारदारी करती हैं, लेकिन आपात स्थिति में भगवान ही मालिक है. विभाग में सिरुआ गांव निवासी इलाजरत एक बुजुर्ग का भतीजा रितुराज सिंह ने कहा कि उनके चाचा नौ दिनों से यहां भर्ती हैं. हड़ताल के कारण स्थिति खराब हो गयी है.
बताया कि वरीय चिकित्सक इलाज के नाम पर लापरवाही करते हैं. मरीज के सही नहीं होने के बावजूद जबर्दस्ती डिस्चार्ज करने की बात कहते हैं. सिंह ने कहा कि उसके चाचा को बीपी व घुटना की तकलीफ है. वहीं मधुबनी जिला के बेनीपट्टी निवासी मो. तैयब ने बताया कि उसके पेट दर्द व बुखार है. पिछले 10 दिनों से विभाग में इलाज चल रहा है, लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल के कारण सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. चिकित्सा के नाम पर खानापूरी की जा रही है. यह स्थिति प्राय: सभी विभागों की है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 24 घंटे की हड़ताल समाप्त हो गयी है. विदित हो कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के रेप के बाद हत्या के मद्देनजर न्याय की मांग को लेकर 17 अगस्त से 24 घंटे के लिए हड़ताल पर चले गये थे. 18 अगस्त की सुबह से निजी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था सामान्य हो गयी.
Also Read : Darbhanga News : पहले दिन 10 घंटे विलंब से पहुंची आनंद बिहार-सहरसा एसी स्पेशल