गणित के प्रश्न ने परीक्षार्थियों को उलझाया, हिंदी एवं अंग्रेजी विषय का प्रश्न लगा आसान

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता (इंटर एवं मैट्रिक स्तरीय पैरामेडिकल परीक्षा) परीक्षा रविवार को जिले के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 12:04 AM

दरभंगा. डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता (इंटर एवं मैट्रिक स्तरीय पैरामेडिकल परीक्षा) परीक्षा रविवार को जिले के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. दो पाली में आयोजित परीक्षा में कुल 11997 परीक्षार्थी आवंटित थे. प्रथम पाली में 9650 एवं दूसरी पाली में 2347 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. दोनों पाली में 8998 उपस्थिति एवं 2999 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे. परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि चार खंड से 350 अंक के कुल 70 प्रश्न पूछे गए थे. प्रति प्रश्न पांच अंक का था. सबसे अधिक सामान्य ज्ञान विषय से 125 अंक के 25 प्रश्न पूछे गए थे. जबकि गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी विषय से 15-15 प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न 05-05 अंक के थे. सुंदरपुर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले सूरज कुमार, अमित कुमार, फजले, प्रियंका ने बताया कि विज्ञान ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) विषय से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे. प्रश्न कठिन नहीं तो आसान भी नहीं थे. गणित के प्रश्न ने उलझाया. सर्वोदय हाइस्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी अंकित, रमन, सुमन , सुशील, देव कुमार, सुशीला आदि ने बताया कि हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के प्रश्न आसान थे, लेकिन गणित का प्रश्न हल करने में उलझा रहा था. अधिकांश फार्मूला याद रहने के बावजूद दिमाग में नहीं आ रहा था. सामान्य ज्ञान के रसायन विषय से पूछे गए प्रश्न फार्मूला पर आधारित था. इस वजह से इसमें थोड़ी परेशानी हुई है. एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकली मोनिका कुमारी, खुशबू कुमारी, यासमीन, भोला पासवान आदि ने कहा के सामान्य ज्ञान के जीव विज्ञान से पूछे गए प्रश्न सरल लग रहे थे, लेकिन केमिस्ट्री और भौतिकी ने काफी उलझाया. अंग्रेजी एवं हिंदी विषय से पूछे गए प्रश्न को हल किया है. इन दोनों विषय के प्रश्न हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी दिनेश महतो, दिनकर झा, महेश सिंह, सरोज यादव, पुष्पा कुमारी, आरती कुमारी ने बताया कि कुछ प्रश्नों को छोड़ दें, तो सभी प्रश्न सभी विषय के आसान थे. दो पाली में आयोजित 02 घंटा 15 मिनट की परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 तक थी. जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4.15 बजे तक थी. प्रथम पाली में इंटर स्तरीय पारामेडिकल डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा, जबकि दूसरी पाली में माध्यमिक स्तरीय पारामेडिकल डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा हुई. अधिकांश परीक्षार्थी एवं अभिभावक सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होना शुरू कर दिये थे. इस वजह से सुबह सवेरे परीक्षा केंद्र तक जाने वाली सड़क पर जाम सा नजारा रहा. दूर दराज से आने वाले आने वाले परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर भागम भाग की स्थिति बनी रही. कई परीक्षार्थियों को केंद्र के मुख्य द्वार तक पहुंचते पहुंचते प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन जांच की गयी. किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. सहायक जिला कोऑर्डिनेटर सह अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास ने बताया कि सभी केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कर ली गई है. किसी भी परीक्षा केंद्र से अनियमितता की शिकायत नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version