Darbhanga News: सुपौल बाजार हाट परिसर में चारों ओर कचरा ही कचरा

Darbhanga News:हाट गाछी स्थित पांच एकड़ में फैले सुपौल बाजार हाट परिसर अब कचराघर बन गया है. पूरा परिसर कचरे व जलकुंभी से भर गया हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: बिरौल. हाट गाछी स्थित पांच एकड़ में फैले सुपौल बाजार हाट परिसर अब कचराघर बन गया है. पूरा परिसर कचरे व जलकुंभी से भर गया हैं. साफ-सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी फैली रहती है. गंदगी की वजह से यहां काफी बदबू भी रहता है. एक समय था जब इसी हटिया से लोगों को रोजगार मिल रहा था. प्रखंड के सुपौल बाजार स्थित इस हटिया परिसर में लाखों रुपए से शेड बनाये गये थे. वर्तमान में कचरे के ढेर व जलकुंभी ने शेड के लाभ से भी आमलोगों को वंचित कर दिया है. पूरे दिन हटिया परिसर में बने शेड में आवारा पशु घूमते नजर आते हैं.

पूर्व में तीन जिलों से आते थे कारोबारी

पूर्व में इस हटिया में तीन जिले के व्यवसायी आते थे. समस्तीपुर से मसाला, हरी सब्जी, मधुबनी और सहरसा जिले से गाय, भैंस के साथ गुड़ आदि समान बेचने के लिए कारोबारी यहां आते थे.

कहते है स्थानीय लोग

पहले इस हटिया पर दूर-दूर से लोग खरीदारी करने आते थे. इससे सुपौल बाजार के स्थानीय व्यवसायी के कारोबार फल फूल रहे थे. जब से हटिया बंद हुई छोटे कारोबारी पलायन करने लग गए. डॉ शशि भूषण महतो, समाज सेवीइस हटिया को नये रूप देने की जरूरत है ताकि छोटे-छोटे रोजगार के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़े. जनप्रतिनिधि व प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

अख्तर शहंशाह उर्फ चांद

इस हटिया के जीर्णोद्धार की आवश्यकता है. प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए.

रवींद्र मंडल, सुपौल बाजार

कहते हैं अधिकारी

हाट परिसर को अतिक्रमणमुक्त कर इसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा.

उमेश कुमार भारती, एसडीओ, बिरौल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version