14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News:निगम की गैरसंजीदगी से कबाड़ में तब्दील होते जा रहे कचरा ढोनेवाले लाखों के वाहन

Darbhanga News:नगर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने दर्जनों वाहन क्रय कर रखे हैं. इन वाहनों का कूड़ा उठाव, नाला से निकली मिट्टी व लावारिस मवेशियों का शव ढोने का काम लिया जाता है,

Darbhanga News:दरभंगा. नगर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने दर्जनों वाहन क्रय कर रखे हैं. इन वाहनों का कूड़ा उठाव, नाला से निकली मिट्टी व लावारिस मवेशियों का शव ढोने का काम लिया जाता है, लेकिन इन वाहनों के समुचित रखरखाव के प्रति निगम संजीदा नहीं है. वापस लौटने पर वाहन की सफाई नहीं की जाती, लिहाजा कीचड़ और गंदगी के कारण जंग लगने से वाहन खराब हो रहे हैं. सर्विसिंग के प्रति सजगता का अभाव भी वाहनों को कबाड़ में तब्दील कर रहा है. सर्विसिंग तो दूर की बात है, वाहनों को देखने से लगता है मानो पानी तक से नहीं धुलवाया जाता है. यहां तक कि खुले में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था से भी इस पर बुरा असर पड़ रहा है. इन कारणों से धीरे-धीरे छोटी समस्या बड़ी होती चली जाती है. दूसरी ओर निगम के पास कई ऐसे वाहन हैं, जो बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ लगाते रहते हैं. जबकि वाहनों की देख-रेख आदि कार्यों के लिए अलग से अभियंताओं के अलावा अन्य कर्मचारी प्रतिनियुक्त हैं.

निगम के पास 139 वाहन

नगर निगम के पास विभिन्न प्रकार के 139 वाहन हैं. इनसे साफ-सफाई संबंधित काम होता है. वाहनों के नीचे कीचड़ की मोटी परत जमा है. ढाला के चारों ओर कीचड़ पसरा नजर आता है. उपर कूड़ा डंप होने के बाद गंदगी देख समझा जा सकता है कि वाहनों के रख रखाव पर कितना ध्यान दिया जाता है. इस कारण चेसिस, ढाला में जंग का लगने से इसका सड़ना लाजिमी है. इससे अन्य पार्ट भी प्रभावित होते हैं. दो में से एक कांपेक्टर करीब सात माह से खराब है. कुछ वाहनों का टायर फट गया है, तो कुछ के ट्यूब, इंजन से लेकर कल्च, इंडिकेटर, लाइट आदि खराब हैं.

बिना नंबर के दौड़ रहे वाहन

नगर निगम के कई ऐसे वाहन हैं, जिस पर नंबर नदारद है. बिना नंबर प्लेट के वाहन सड़क पर दौड़ लगाते रहते हैं. दुर्घटना होने की स्थिति में संबंधित वाहन का पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है. उपनगर आयुक्त जय कुमार ने बताया कि वाहनों की सर्विसिंग होती है. जिन वाहनों का किसी कारण नंबर मिट गया है, तत्काल लगवा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें