उमस भरी प्रचंड गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मरहम

उमस भरी प्रचंड गर्मी में नगर को फुल लोड बिजली की आपूर्ति विभाग कर रहा है. इससे बड़ी राहत मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:13 AM

दरभंगा. उमस भरी प्रचंड गर्मी में नगर को फुल लोड बिजली की आपूर्ति विभाग कर रहा है. इससे बड़ी राहत मिल रही है. फील्ड में समस्या आने पर उपभोक्ताओं को अतिशीघ्र आपूर्ति बहाल करने को लेकर स्थानीय स्तर विभाग अलर्ट मोड पर है. निर्बाध बिजली आपूर्ति से सबसे बड़ी राहत जलसंकट से जूझ रहे लोगों को विभाग दे रहा है. फिल्ड में फ्यूज, जफंर, केबुल शॉर्ट करने व ग्रिड से 20-25 मिनट के लिये पावर फेल होने सरीखी समस्या पर आधा से घंटा भर बिजली आपूर्ति ठप रहने की बात छोड़ दें, तो 24 घंटे में से 21 से 22 घंटे बिजली मिल रही है. हालांकि जितनी देर बिजली गुल रहती है, उतने देर में ही लोग बेदम हो जाते हैं. गौरतलब है कि गर्मी अपने चरम सीमा पर है. दिन में चिलचिलाती धूप में गर्म हवा के थपेड़े तो रात में उमस लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. सबसे अधिक समस्या चापाकल सूखने से लोगों का हाल बेहाल है. समरसेबुल व निगम के द्वारा पानी की आपूर्ति पर अधिकांश लोग निर्भर हैं. गंगवाड़ा ग्रिड व रामनगर ग्रिड से शहरी क्षेत्र के 10 उपकेंद्रों को फुल लोड (63) मेगावाट बिजली मिल रही है. गंगवाड़ा ग्रिड से चार व रामनगर ग्रिड से छह उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति की जाती है. अर्बन सब डिविजन से जुड़े उपकेंद्रों को 27 व लहेरियासराय सब डिविजन से जुड़े पीएसएस को 36 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. इसमें बेला पीएसएस से चार-पांच व एरिया बोर्ड छह-सात मेगावाट की खपत है. लक्ष्मीसागर पीएसएस को चार मेगावाट, दोनार इंडस्ट्रियल को तीन, अर्बन सात-आठ, डीएमसीएच पीएसएस से सात से आठ, पंडासराय से 5.5, जेल उपकेंद्र से 7.5 मेगावाट बंगाली टोला पीएसएस से तीन मेगावाट बिजली खपत हो रही है. कादिराबाद न्यू सोलर प्लांट से 1.60 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है. उपभोक्ता लाइन खराब होने पर फ्यूज कॉल सेंटर (7763818777) पर शिकायत कर सकते हैं. इसमें स्पार्क, फेज, फ्यूज, केबुल शाॅर्ट करने आदि के अलावा आपूर्ति संबंधित समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इइइ शहरी विकास कुमार ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग प्रयासरत है. गर्मी में उपभोक्ताओं को अधिक परेशानी नहीं हो, इसे लेकर विभाग अलर्ट मोड पर है. शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version