16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमला नदी के निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर फंसा गैस सिलिंडर लदा ट्रक, आवागमन ठप

विष्णुपुर-सुपौल हाटगाछी मुख्य मार्ग के विष्णुपुर में शुक्रवार को कमला नदी पर निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर गैस लदा ट्रक फंस गया

गौड़ाबौराम. विष्णुपुर-सुपौल हाटगाछी मुख्य मार्ग के विष्णुपुर में शुक्रवार को कमला नदी पर निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर गैस लदा ट्रक फंस गया. इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. छोटे-बड़े वाहनों को दूसरे मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ी. बताया जाता है की सुपौल बाजार स्थित जय माता दी इंडेन गैस एजेंसी का सिलिंडर लेकर ट्रक बरौनी से सम्होती स्थित गैस गोदाम जा रहा था, इसी दौरान नदी पर बने डायवर्सन पर ट्रक नदी की तेज बहाव के बीच धंस गया. गनीमत रही कि ट्रक नदी में नहीं गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय मिथिलेश राम ने बताया कि कमजोर डायवर्सन बनाने के कारण यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. गत सात माह पूर्व पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इसी क्रम में दो माह पूर्व नदी में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण निर्माण कार्य बंद हो गया. पानी में लोहे का सरिया अधिक दिनों तक रह जाने के कारण उसमें जंग लग गया है. वहीं धर्मेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि जंग वाली सरिया नहीं बदला गया तो पुल ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा. वहीं फंसे ट्रक के चालक ने बताया कि कमजोर डायवर्सन का बोर्ड सड़क पर नहीं लगाए जाने के कारण अनजाने में ट्रक को पार करा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक फंस गया. बता दें कि 232.351 लाख की लागत से नदी पर 26.40 मीटर लंबी पुल का निर्माण संवेदक रमेश झा के द्वारा कराया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य 28 फरवरी 2025 तक पूरा कर लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें