Darbhanga News: प्रमाणित गेहूं बीज का जिले के पांच प्रखंडों में होगा उत्पादन
Darbhanga News:जिले में अब गेहूं के प्रमाणित बीज का उत्पादन किया जायेगा. राज्य सरकार व कृषि विभाग की ओर से प्रमाणित गेहूं योजना 2024-25 बीज उत्पादन के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Darbhanga News: बहादुरपुर. जिले में अब गेहूं के प्रमाणित बीज का उत्पादन किया जायेगा. राज्य सरकार व कृषि विभाग की ओर से प्रमाणित गेहूं योजना 2024-25 बीज उत्पादन के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए 600 हेक्टेयर में बीज उत्पादन किया जाएगा. 12 हजार क्विंटल बीज उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे लेकर आगामी 24 अक्तूबर को जिला स्तर पर कृषि पदाधिकारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक व जाले कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कृषि विभाग के अनुसार, जिले के पांच प्रखंडों को प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन के लिए चयनित किया गया है. इसमें अलीनगर प्रखंड में 50 हेक्टेयर जमीन में बीज उत्पादन किया जायेगा. इसी प्रकार बहेड़ी में तीन सौ हेक्टेयर, बिरौल में 150 हेक्टेयर, हायाघाट में 50 हेक्टेयर व घनश्यामपुर प्रखंड में 50 हेक्टेयर भूमि में प्रमाणित गेहूं बीज का उत्पादन कराया जाएगा. इन प्रखंडों के 660 चयनित किसानों के साथ बैठक की गयी. साथ ही इन किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी चयनित किसानों को बीआरबीएन के पोर्टल पर नामित कर दिया गया है. बीआरबीएन के द्वारा किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही उत्पादन के बाद उत्पादित बीज बीआरबीएन के द्वारा एमएसपी व 25 प्रतिशत के दर पर खरीद की जायेगी. प्रक्षेत्र की सहायक निदेशक नगमा सदाब ने बताया कि सभी चयनित किसानों को बीआरबीएन पोर्टल पर नामित कर दिया गया है. 24 अक्तूबर को चयनित किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 20 से 25 अक्तूबर तक चयनित किसानों को बीआरबीएन के द्वारा प्रमाणित गेहूं का बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है