12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मधुबनी संसदीय क्षेत्र के केवटी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कनिका वाली एम ने प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का मुआयना किया.

केवटी. मधुबनी संसदीय क्षेत्र के केवटी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कनिका वाली एम ने प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय कोयलास्थान स्थित बूथ संख्या 173 व 174, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ननौरा स्थित बूथ संख्या 187 व 188, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोमे स्थित 168 व 169. पंचायत भवन खिरमा स्थित बूथ संख्या 190 व 191 का निरीक्षण किया. साथ ही बीडीओ रूख्सार को कई आवश्यक निर्देश दिया. तारडीह. सीमावर्ती जिला मधुबनी के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सीमावर्ती क्षेत्र से सटे ठेंगहा-मधेपुर पथ, भेलवा टोल-राजाखरबार-सुतहरिया घाट पथ, विंदेश्वर स्थान-उजान-सकतपुर पथ समेत कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध तिनकोनमा-अवाम पथ पर कड़ी चौकसी बरती गयी है. इन पथों से वाहनों से लेकर हर आने-जाने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. झंझारपुर सीमा से प्रखंड के सकतपुर थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव सटी हुई है. इसे लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था बरती गयी है. तारडीह. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. विभिन्न दलों के नेताओं की आवाजाही होने लगी है. अपने दलों के लिए वोट मांगने को लेकर गांव, टोले, मुहल्ले, हाट-बाजार, चौक-चौराहा समेत चाय दुकान पर बस राजनीतिक चर्चाएं चल रही है. कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच वोट मांगने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शाम ढलते ही सकतपुर चौक, विद्यापति चौक, ककोढ़ा मदरसा चौक, ककोढा गांधी चौक, बिसहथ-बथिया के चांदनी चौक, महथौर चौक, पुतई बारा चौक, मछैता चौक, शंकर चौक शेरपुर नारायणपुर, लगमा कुटी, कठरा हनुमान चौक आदि जगहों पर लोगों में राजनीति से जुड़ी चर्चाएं शुरू हो जाती है, जो देर शाम तक जारी रहती है. इसके कारण चाय- पान की दुकान की बिक्री काफी बढ़ गयी है. बारिश होने के बाद ठंड हवा चलने से तापमान में कमी, लोगों ने ली राहत की सांस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें