सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग में पहुंच रहे सर्वाधिक मरीज
सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आधे दर्जन विभागों का ओपीडी संचालित किया जा रहा है.
दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आधे दर्जन विभागों का ओपीडी संचालित किया जा रहा है. पहले माह 713 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. संचालित विभागों में न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी व गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग शामिल है. सबसे अधिक गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग में मरीज पहुंच रहे हैं. बता दें कि पीएमएसएसवाइ योजना के तहत सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण पर 150 करोड़ की लागत आयी है. 27 जून से तीन नये विभागों का ओपीडी शुरू किया गया था. इसमें नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी व गेस्ट्रोएन्टोलॉजी विभाग शामिल है. इसके बाद प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी प्रारंभ किया गया. पहले से ही यहां न्यूरोलॉजी व कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा दी जा रही है. वर्तमान समय में केवल मरीजों को डॉक्टर से परामर्श मिलता है. लंबे उपचार के लिये अभी भी मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. इंडोर सेवा शुरू होने मरीजों की संख्या में इजाफा होगा. सुपरस्पेशलिटी विभाग में कुल आठ विभागों के संचालन की बात कही गयी है, लेकिन अब तक केवल छह डिपार्टमेंट में ही चिकित्सा प्रक्रिया संचालित है. नियोनेटोलॉजी विभाग में सरकार की ओर से डॉ अतुल कुमार झा की नियुक्ति की गयी थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया. वहीं सीटीवीएस विभाग में वरीय चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की गयी है. इधर, अस्पताल में इंडोर शुरू करने को लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार 20 से 24 अगस्त के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इसका उदघाटन करेंगे. पूर्व में ऑनलाइन बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है