29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी के माध्यम से तैयार कराएं क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सूची

प्रमुख उदय सहनी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

सदर. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रमुख उदय सहनी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें सदस्यों ने बाढ़ से निबटने के लिये विभिन्न मुद्दों पर विमर्श किया. प्रमुख ने मौके पर कहा कि बाढ़ से पहले हरसंभव तैयारी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाके में पर्याप्त मात्रा में नाव मुहैया कराने व पेयजल की व्यवस्था करने के लिए कहा. वहीं आंगनबाड़ी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर उसे प्राथमिक उपचार सहित हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया. प्रमुख ने बारिश के दौरान पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक सीट व स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मुहैया कराने की बात कही. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक दवा, डाक्टरों की तैनाती किये जाने का निर्देश दिया. वहीं पूर्व की बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची में छूटे नामों को पुनः सर्वे कर जोड़ने को कहा. उन्होंने इलाके में बिचौलियों द्वारा बंद किये गये सरकारी नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इलाके की जनसमस्याओं के समाधान करने की मांग की. तटबंधों की स्थिति की जांच करने व आवश्यकता अनुसार मरम्मति कार्य शीघ्रता से पूरा करने को कहा. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप स्थापित करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में विभागीय अधिकारियों ने भी बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में जानकारी दी. मौके पर उपप्रमुख राकेश रोशन, मुखिया प्रतिनिधि मो. शब्बानी, मुखिया अजय कुमार ठाकुर, रेखा कुमारी, सरपंच अरमान खान सहित अन्य मुखिया, पंसस व प्रखंड के अधिकांश विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें