थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज, घर छोड़कर फरार हुए कई नामजद आरोपित
हिरासत में लिये गये व्यक्तियों को छुड़ाने वाली घटना के बाद पुलिस की ओर से सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है.
जाले. हिरासत में लिये गये व्यक्तियों को छुड़ाने वाली घटना के बाद पुलिस की ओर से सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है. जाले थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 24 लोगों को नामजद किया गया. साथ ही 130 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी स्वयं वहां पहुंच गये. उन्होंने थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की बारीकी से अवलोकन किया. साथ ही उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. बताया जाता है कि मामला दर्ज होते ही कई लोग घर छोड़कर फरार हो गये हैं. हालांकि पुलिस की ओर से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. एसएसपी की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया है. फर्जी तरीके से मतदान करने के मामले में प्रतिनियुक्ति सेक्टर मजिस्ट्रेट सह प्रखंड कृषि समन्वयक निर्भय कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया है कि वे देवरा बंधौली स्थित हक्कानिया मदरसा स्थित बूथ संख्या- 85 पर 20 मई को फर्जी तरीके से मतदान लिए लाइन में खड़े इसी गांव के सनाउल्लाह सहित वोट गिराने के बाद दूसरे के नाम पर फर्जी तरीके से मतदान करने के प्रयास में पंक्ति में खड़ी तीन युवती को अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से पकड़ा. उनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुआ. तत्काल इसकी सूचना सुपर जोनल दंडाधिकारी आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर को दी गयी. उन्होंने इसकी सूचना बीडीओ को दी. इसके बाद कुछ ही समय में जाले थाना की पुलिस केंद्र पर पहुंची. चारों को हिरासत में ले लिया गया. सभी को थाना लाया गया. देर शाम 120 से 130 की संख्या में असामाजिक तत्व थाना पर पहुंच गये. पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर सभी को छुड़ाकर अपने साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है