Darbhanga News: कादिराबाद में घर का ताला तोड़ कर 20-25 लाख के जेवरात की चोरी
Darbhanga News:चोरों ने कल रात 20 से 25 लाख रुपये मूल्य के सोने चांद की मूर्तियों तथा जेवरात आदि की चोरी कर ली.
Darbhanga News: दरभंगा. कादिराबाद सरकारी बस अड्डा के सामने स्थित मकान से चोरों ने कल रात 20 से 25 लाख रुपये मूल्य के सोने चांद की मूर्तियों तथा जेवरात आदि की चोरी कर ली. गृह स्वामी पूरे परिवार के साथ अपने गांव मनीगाछी प्रखंड के माऊ बेहट दोस्त की शादी में गए थे. शुक्रवार की शाम कादिराबाद वापस आने पर चोरी का पता चला. स्वर्गीय उग्र नारायण झा के पुत्र राधे झा ने बताया कि कल सुबह 9 बजे वे लोग गांव चले गए थे. आज शाम सात बजे वापस लौटे तो देखा गेट का ताला टूटा था. सीसीटीवी कल रात 10 बजे से बंद है. चोरों ने चोरी से पूर्व सीसीटीवी बंद कर दिया होगा. बताया कि एक कमरे में दो गोदरेज का ताला तोड़कर करीब 10 किलो चांदी की देवी देवताओं की मूर्ति तथा कुछ सोने के जेवरात सहित 80-90 हजार रुपए नकद की चोरी की गयी है. बताया कि डायल 112 पर जानकारी देने पर पुलिस आई थी. विवि थाना को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है