घटनास्थल पर राजनेताओं का लगा तांता, जतायी गहरी संवेदना
अंटौर की विभत्स घटना से पूरा जिला मर्माहत है.
अलीनगर. अंटौर की विभत्स घटना से पूरा जिला मर्माहत है. सुबह से ही आम लोगों की आवाजाही रही. राजनेताओं से लेकर समाज से सरोकार रखने वाले कई लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. इस क्रम में राजद के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव पहुंचे. घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से सहयोग के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उनके साथ गुलाम हुसैन चीना, जिला उपाध्यक्ष तारिक सफी, अनिल यादव, मो. सिराजुद्दीन आदि शामिल थे. वहीं लोकसभा के राजद प्रत्याशी ललित यादव, राजद नेता राम विनोद कमल झा उर्फ सेठ जी, प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष मो. राशिद, रंजन यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम साफी, धनिक लाल यादव, लोजपा के शमसुल होदा, राम सोगरात पासवान, पूर्व मुखिया बबलू झा, अनिल कुमार यादव, जेकेएसएसवी मंच के अध्यक्ष निर्भय यादव, उपाध्यक्ष विजय कुमार देव, जवाहर यादव, श्याम कुमार राम सहित कई लोग पहुंचे. इधर, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं में जो क्षति होती है वह हमेशा अपूरणीय ही रहती है. दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. पीड़ितों की सहायता के लिए प्रशासन के संपर्क में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है