Darbhanga News : स्कूल से घर जा रही समस्तीपुर की बच्ची को पिकअप ने रौंदा, मौत

बहेड़ी-सिंघिया एसएच-88 में मोडगाह गांव पर शुक्रवार को पिकअप ने 11 वर्षीया बच्ची को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:21 AM
an image

बहेड़ी. बहेड़ी-सिंघिया एसएच-88 में मोडगाह गांव पर शुक्रवार को पिकअप ने 11 वर्षीया बच्ची को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान समस्तीपुर के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र की परसा पंचायत के श्रीपुर मजरैयहा निवासी मो. फूलो व गुलेशा खातून की पुत्री इशरत खातून के रूप में हुई. बताया जाता है कि इशरत कलवारा विद्यालय से पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी, इसी दौरान बहेड़ी से सिंघिया की ओर तेज गति से जा रहे पिकअप मोडगाह गांव स्थित मो. आलीम के दरवाजा के निकट उसे रौंदते हुए भाग गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी व प्रभारी सीओ महेश कुमार को दी. थानाध्यक्ष सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, घटना से आक्रोशित लोग बहेड़ी-सिंघिया मुख्य सड़क को जाम कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य लोगों द्वारा समझाने व नियमानुकूल सरकारी सहायता प्रदान कराने के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद यातायात बहाल कराया जा सका. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. इधर इशरत की मौत की जानकारी मिलते ही पिता मो. फूलो, माता गुलेशा खातून, दादी जोहरा खातून सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतका एक भाई व चार बहन में तीसरे नंबर पर थी. घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मो. हसनैन, जिला पार्षद मो. सुभान व पूर्व मुखिया मो. दस्तगीर ने दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version