Darbhanga News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत

Darbhanga News:स्टेट हाइवे 56 सड़क के गोड़ा गांव में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:38 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. स्टेट हाइवे 56 सड़क के गोड़ा गांव में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड़ा गांव निवासी मो. अनामूल की सात वर्षीय पुत्री अमीरा खातून घर के बगल में सड़क किनारे दुकान पर बैठे अपने पिता को खाना खाने के लिए बुलाकर वापस घर जा रही थी. इसी बीच 8.30 बजे रात्रि को बेर चौक से सुपौल बाजार की ओर जा रही तेज रफ्तार उजले रंग का चार चक्का वाहन सड़क किनारे से जा रही बच्ची को रौंदते हुए नौ दो ग्यारह हो गया. इस सड़क दूर्घटना में अमीरा की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. अमीना की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मचा गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों मृतक के घर के निकट ही एसएच 56 सड़क को जाम कर यातायात आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. ग्रामीण व परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version