11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय पीजी के 23 विषयों में से 14 में टॉप आयी छात्राएं

रैंकिंग लिस्ट में कुल 23 विषयों में विवि टॉपर सहित वन टू टेन में शामिल छात्र छात्राओं का नाम है.

प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा

लनामिवि ने पीजी के सत्र 2020-22 की परीक्षा में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 21 पीजी विभाग सहित 12 पीजी अध्ययन वाले काॅलेजों से उत्तीर्णता प्राप्त छात्र- छात्रा का रैंकिंग लिस्ट तैयार कर टॉपर घोषित कर दिया है. रैंकिंग लिस्ट में कुल 23 विषयों में विवि टॉपर सहित वन टू टेन में शामिल छात्र छात्राओं का नाम है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा के अनुसार संबंधित छात्र- छात्रा वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं. इच्छुक छात्र- छात्रा इसके आधार पर रैंकिंग प्रमाण पत्र विवि में आवेदन देकर प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार 23 विषयों में टॉपर छात्रों में छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक सीट पर कब्जा किया है. 23 विषयों में टॉपर छात्राओं की संख्या 14 है. सबसे अधिक टॉपर देने वाले संस्थानों में विवि का पीजी विभाग सबसे ज्यादा है. 23 विषयों में पीजी विभागों ने सबसे ज्यादा 14 टॉपर दिये हैं.

सीएम काॅलेज, आरके काॅलेज व जीडी कॉलेज से दो-दो टॉपर

दरभंगा का सीएम काॅलेज, मधुबनी का आरके काॅलेज, बेगूसराय का जीडी कालेज ने दो-दो दिया है. स्नातकोत्तर संस्कृत अध्ययन एवं शोध संस्थान, समस्तीपुर कालेज एवं आरबी कालेज दलसिंहसराय से एक एक टॉपर है. संकायवार देखा जाय तो विज्ञान के पांच विषयों में वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं भौतिकी के टॉपर पीजी विभाग से हैं. जंतु विज्ञान में समस्तीपुर कालेज से, वाणिज्य संकाय में आरके कालेज मधुबनी से टॉपर हैं. मानविकी संकाय में अंग्रेजी, हिंदी, दर्शनशास्त्र में पीजी विभाग ने टॉपर दिया है. जबकि मैथिली एवं गणित (कला) में सीएम कालेज, संस्कृत में स्नातकोत्तर संस्कृत अध्ययन शोध केंद्र, कबडाघाट, दरभंगा एवं उर्दू में जीडी काॅलेज बेगूसराय ने टॉपर दिया है. सामाजिक विज्ञान संकाय में नाट्य शास्त्र, संगीत, अर्थशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र विषय में पीजी विभागों से टॉपर है. एआइएच में जीडी काॅलेज, इतिहास में आरबी काॅलेज, दलसिंहसराय, राजनीति विज्ञान में आरके काॅलेज ने टॉपर दिया है. जिलावार टॉपर देने में दरभंगा से सबसे ज्यादा 17, बेगूसराय, समस्तीपुर व मधुबनी ने दो- दो टॉपर बने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें