Darbhanga News: सदर. दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में रविवार को लायंस क्लब लियो क्लब की ओर से मेगा स्वास्थ्य शिविर व हंसी चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों व आस-पास के लोगों का उपचार किया गया. इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गयी. साथ ही स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर परामर्श व रक्त परीक्षण किया गया. जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा भी दी गयी. लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ उत्सव राज ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक स्वस्थ मस्तिष्क जीवन के हर पहलू में सफलता लाने का मूल आधार है. मानसिक स्वास्थ्य को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए. इसके बाद लायंस क्लब के सचिव अमरनाथ सिंह ने मानसिक तनाव को कम करने के लिए हंसी को सबसे अच्छा औजार बताया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है. हमें अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को समान रूप से प्राथमिकता देनी चाहिए. शिविर में डॉ गौतम कनोडिया, डॉ मोना सरावगी, डॉ आरके सिंह, डॉ कमोद झा, डॉ कुमार आनंद, डॉ रितु राज, डॉ श्वेताभ वर्मा, डॉ वर्षा सिन्हा, डॉ अमूल्य रतन, डॉ नीरज सिंंह, डॉ अमृता शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता समेत डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित थी. आयोजन में लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल पवन कुमार सुरेका, पूर्व अध्यक्ष अजय पोद्दार, चेयरमैन अनिल कुमार सिंह, सदस्य राहुल मिश्र, विशाल पंसारी, अभिषेक चौधरी, शिशिर अग्रवाल, संतोष लाट, सुधीर गुप्ता, कुणाल कुमार, पवन कुमार राय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है