गोदावरी दत्ता के निधन से मिथिला चित्रकला के एक अध्याय का अंत
मिथिला चित्रकला की प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री गोदावरी दत्ता के निधन पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
दरभंगा. मिथिला चित्रकला की प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री गोदावरी दत्ता के निधन पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शोक संवेदना व्यक्त की है. कहा कि गोदावरी दत्ता का निधन मिथिला के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से कला क्षेत्र के एक युग का आज अंत हो गया. आल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अश्विनी यादव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सपना भारती, महामंत्री अभयानंद झा, विनय पासवान आदि ने भी निधन पर दुख जताया है. उधर, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उनके निधन पर शोक जताया. कहा कि मिथिला की बेटी गोदावरी दत्ता ने मिथिला चित्रकला को देश-विदेश में पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. उनके निधन से मिथिला के कला एवं संस्कृति जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, मणिकांत झा, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा आदि ने भी दुख जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है