सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के एकमी बाइपास पर सात जून की रात शिक्षक वीरेंद्र यादव व आठ जून को प्राइवेट बैंक कर्मी अमित कुमार सहनी को दिन-दहाड़े गोली मारकर जख्मी कर देने के बाद इलाके के लोगों के साथ राहगीरों में भय का माहौल व्याप्त है. लोग अब इस रास्ते से जाने से कतराने लगे हैं, जबकि लहेरियासराय जानेवाले लोगों के लिए यह बाइपास सबसे सरल रास्ता है. अपराधी की इस कदर बढ़े मनोबल को देखते हुए लोग स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी को पुलिस का थोड़ा भी खौफ नहीं है. वह सरेआम पुलिस को चुनौती दे रहा है. घटना के बाद सिमरी पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया. सीसीटवी फुटेज व टेक्निकल सेल के सहयोग से अपराधी को पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं शिक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव व बंधन बैंक कर्मी के फर्द बयान पर सिमरी थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें दोनों ने बताया कि एक काले रंग के पल्सर बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. सभी की उम्र करीब 20-25 वर्ष के बीच थी. वहीं थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पांच लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के उपरांत उन सभी को तत्काल छोड़ दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को चिन्हित कर लिया गया है. टेक्निकल सेल के सहयोग से अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है