12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजती रही बाबा कुशेश्वर की नगरी

कुशेश्वरधाम में श्रावण की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिव भक्तों की आस्था के केंद्र कुशेश्वरधाम में श्रावण की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की. इससे पहले श्रद्धालुओं ने शिवगंगा पोखर में स्नान कर गजेंद्र नारायण सिंह धर्मशाला में बने बेरिकेडिंग से होते हुए मंदिर में प्रवेश किया. इसमें महिला एवं पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग कतार लगी थी. चंद्रकूप से जलपात्र में जल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान हर-हर महादेव, जय कुशेश्वरनाथ, बोल-बम की जयेकार से पूरी शिवनगरी गूंजती रही. दोपहर 12 बजे तक पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतार थी. इसके बाद कुछ देर के लिए मंदिर का पट बंद हुआ. पुनः जलाभिषेक आरंभ हुआ. जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. उमस भरी गर्मी के बीच श्रद्धालु अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी बीच बारिश होने लगी, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली. इधर, भीड़ को देखते हुए एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी खुद मंदिर के गर्भगृह में डटे रहे. वहीं बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु मंदिर के मुख्य द्वार पर मुस्तैद थे. न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबूकांत झा मंदिर परिसर एवं मुख्य द्वार पर तैनात रहे. दूसरी ओर शाम में महाआरती एवं शृंगार पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के गर्भगृह, शिव गंगा घाट सहित विभिन्न जगहों पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल के जवान तैनात थे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी. भीड़ कम रहने के कारण टेम्पो एवं बाइक असमा तक आ रहे थे. इससे तीसरे सोमवारी को मंदिर तक आने में श्रद्धालुओं को चिलचिलाती धूप का सामना नहीं करना पड़ा. कई श्रद्धालु दण्ड प्रणाम करते हुए मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया. वहीं कांवड़ियाें की टोली रविवार की देर शाम से ही पहुंचने लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें